गुरु घासीदास बाबा ने किया सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात : रंजना साहू
अधारी नवागांव वार्ड में आयोजित पंथी नृत्य कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्व विधायक
धमतरी. अधारी नवागांव वार्ड में आयोजित पंथी नृत्य कार्यक्रम का आयोजन वार्ड के सतनामी समाज के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। सर्वप्रथम श्रीमती रंजना साहू ने जैतखंभ की पूजा अर्चना किए। पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने समाज में व्याप्त समाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात किए, मनखे मनखे एक समान का नारा देकर समाज में समानता लाएं, उन्होंने सदैव ही भेदभाव को दूर कर समाजिक समानता का उपदेश दिया। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि पंथी नृत्य करते हुए गुरु की महिमा गुरु के उपदेशों का बखान गाकर किया जाता है, गुरु घासीदास दास द्वारा दिये उपदेश इस नृत्य के माध्यम से लोगो तक पहुचाना है। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से शरद साहू ,धनेश नवरंग, तीरथ नवरंग ,केशव नवरंग ,पंचराम नवरंग ,सुशीला टंडन, कुसुम भारती, प्रियंका बंजारे, जग्गू बंजारे, हेमंत बंजारे आदि उपस्थित रहे।