स्वच्छता एवं सेवा के साथ भाजपा द्वारा चलाया जाएगा विशेष अभियान -कवीन्द्र जैन
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा देश भर में मनाएगी सेवा पखवाड़ा
रक्तदान, प्रतिभा सम्मान, जल जगार, स्वास्थ्य शिविर, प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी सहित होंगे अनेक कार्यक्रम
धमतरी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में देश भर में मनायेगी। इसी तारतम्य में धमतरी जिला में भी अनेक कार्यक्रम होंगे। इस सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक जिला उपाध्यक्ष कविंद्र जैन होंगे तथा जिले की टीम में कमल डागा, नरेश सिन्हा, हरख जैन शामिल हैं। कार्यक्रम के जिला संयोजक कविंद्र जैन ने बताया कि 17 एवं 18 सितंबर को युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान कार्यक्रम जिले के अनेक स्थानों पर चलाया जाएगा। 18 से 24 सितंबर तक अस्पतालों, स्कूलों में स्वच्छता अभियान तथा जरूरत की सामग्री वितरण इत्यादि के कार्यक्रम होंगे। प्रतिभावान खिलाडिय़ों का सम्मान, दिव्यांगो के लिए विशेष कार्यक्रम, वृद्ध महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर, एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम, भारत सरकार की उपलब्धि एवं सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सचित्र प्रदर्शनी, डॉ. आर बालसुब्रमण्यम द्वारा लिखित पुस्तक पावर विथ इन : द लीडरशिप लिगेसी ऑफ़ नरेंद्र मोदी की विषयवस्तु पर आधारित विचार गोष्ठी, कला प्रदर्शनी, रंगोली, भाषण, निबंध इत्यादि के कार्यक्रम भी पखवाड़े भर चलाए जाएंगे। साथ ही संगठन के विशेष अभियान सदस्यता को भी स्वच्छता एवं सेवा के साथ जोड़ कर साथ ही साथ चलाया जाएगा। 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के दिन बूथ स्तर पर विस्तारक भेज कर घर घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा और प्रत्येक बूथ में 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य होगा।