Uncategorized
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकला भव्य जुलूस
धमतरी। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा उत्साह, उमंग एवं परंपरागत ढंग से जुलूसे मोहम्मदिया निकाला गया। सुबह 10 बजे भव्य जुलूस निकाली गई। जो शहर भ्रमण करते हुए ईदगाह से म्युनिस्पल स्कूल चौक, रिसाईपारा, बनियापारा, कचहरी चौक, सदर बाजार जामा मस्जिद, गोलबाजार, मकई चौक, रत्नाबांधा चौक होते हुए वापस ईदगाह मैदान पहुंचेगा। जहां पर परचम कुशाई ध्वजारोहण की रस्म अदा की गई। सलातो सलाम व दुआ हुई। जश्ने ईद मिलादुन्नबी आम दावत कमेटी के जेरे एहतेमाम व आम दावत का इंतेजाम किया गया था।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाजजनों ने एकदूसरों के गले लगकर बधाई दी। बीते शाम मुस्लिम समाज द्वारा भव्य बाइक रैली निकाली गई। बाईक रैली में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन शामिल हुए। बाइक रैली का जगह-जगह स्वागत भी किया गया।