जल जंगल व ज़मीन के रक्षक है आदिवासी समाज जन – कविता योगेश बाबर
रीवागहन में विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में कविता बाबर उपस्थित हुई
धमतरी. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर ग्राम रीवा गाहन में अतिथि के रूप में उपस्थित हुई थी सर्वप्रथम भगवान बूढ़ादेव के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया तत्पश्चात् समाज जनों द्वारा श्रीमती बाबर का स्वागत सत्कार किया गया अतिथि उद्बोधन में श्रीमति बाबर ने समाज को संबोधित करते हुए समस्त समाज को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज समस्त विश्व में और वैदिक काल से पूर्व निवास रत है.
आदिवासी समाज की अपनी संस्कृति और परंपरा शुरू से रही है जो आज भी क़ायम है एवं समस्त विश्व में इस संस्कृति और परंपरा का पालन समाज द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से किया जा रहा है जल जंगल और ज़मीन के रक्षक और प्राकृतिक मूल्यों के रक्षक माने जाते हैं आज सम्पूर्ण विश्व में आदिवासी समुदाय की जनसंख्या सबसे अधिक है जो देश एवं विश्व को आगे बढ़ने में अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से व सफलतापूर्वक कर रहे हैं उन्होंने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जो समाज शिक्षा क्षेत्र में ज़ोर देगा व बच्चों को शिक्षा प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित करेगा वह समाज निश्चित रूप से भविष्य में तरक़्क़ी के रास्ते पर अग्रसर होगा और आज आदिवासी समाज की विशेषता यह है कि शिक्षा के रास्ते पर बोहोत आगे बढ़कर विभिन्न उच्च पदों पर समाज जन कार्य कर रहे हैं कार्यक्रम के इस अवसर पर समाज जनों द्वारा आदिवासी सामुदायिक भवन में टाइल्स व मरम्मत कार्य हेतु दो लाख रुपये की माँग की गई जिसे श्रीमती बाबर ने सहर्ष स्वीकार करते हुए 2, लाख रुपये की घोषणा की इस पर समाज जनों ने आभार व्यक्त किया था.
कार्यक्रम के इस अवसर पर रीवा गाहन सरपंच श्री कमलेश्वर ध्रुव हुलार सिंह कोर्राम अध्यक्ष परिक्षेत्र रीवा वाहन गेंद राम ध्रुव राजा राम ध्रुव ईश्वरी कोर्राम भगवती साहू मोतीराम साहू शांताराम महिला प्रकोष्ठ से देववती को राम रामकुंवर ध्रुव एवं पंच सेवती साहू सरस्वती गौतम जयराम ध्रुव व बड़ी संख्या में ग्रामवासी व समाज जन उपस्थित थे