शोभाराम उच्चतर स्कूल में हुई पालक शिक्षक बैठक शिक्षा के स्तर में सुधार की हुई चर्चा
29 छात्राओं को सरस्वती योजना के अंतर्गत किया गया साइकल वितरण
पालक शिक्षक बैठक शासकीय शोभाराम उच्चतर स्कूल में संकुल केंद्र बैठक संपन्न हुई जिसमें 29 छात्राओं को सरस्वती योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष राजू सोनकर एवं सांसद प्रतिनिधि शाला विकास हेमराज सोनी पारषद राजेन्द् शर्मा एवं दीपक सोनकर साथ समिति के सदस्य निर्मल सिन्हा जय श्री कौशिक और शिव के अलावा स्कूल के प्रचार्य के अलावा उनके समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे. पालक एवं शिक्षकों के बीच राज्य सरकार द्वारा मेघा पालक शिक्षक बैठक में शिक्षक और पालक के बीच बच्चों की पढ़ाई हम कैसे अच्छे ढंग से कराये इस पर विचार रखे. नोडल अधिकारी श्री मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा मैं स्वयं वनांचल क्षेत्र का निवासी हूं सरकार के केंद्रीय विद्यालय शिक्षा ग्रहण कर मैंने प्रतियोगी परीक्षा देकर आज इस स्थान पर हूं.हेमराज सोनी ने कहा कि समाज में बच्चों के प्रथम गुरु जो है माता-पिता ही होते हैं और शिक्षा ग्रहण के समय शिक्षक चाहते हैं कक्षा के विद्यार्थी ज्यादा अंक लाकर अपने मां-बाप समाज और स्कूल का नाम रोशन करें लेकिन इसके लिए शिक्षक के अलावा मां-बाप को भी उनके उज्जवल भविष्य पर चिंता करनी चाहिए .शाला विकास समिति के अध्यक्ष राजू सोनकर ने भी विचार रखे. आयुष विभाग के डॉक्टर अग्रवाल ने बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने को की बात कही.वार्ड पार्षद दीपक सोनकर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र शर्मा ने कहा कि बच्चों का उज्जवल भविष्य पालक के अलावा शिक्षकों के कारण ही भविष्य सुनहरा होता है इस दौरान शाला विकास समिति सदस्य निर्मल सिन्हा जय श्री कौशिक बंसीलाल साहू शिक्षकों में अजय पांडे आलोक मत्स्यपाल किशोर ध्रुव मोहनी सोनी प्रमोद साहू एवं स्कूल के सभी शिक्षक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.