बाबा अंबेडकर साहब ने आदिवासियों को अनेक संवैधानिक अधिकार दिए है -जीवराखन मरई
गातापार में अमर शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस को क्रांति पर्व के रूप में मनाया गया
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। गातापार में अमर शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस को क्रांति पर्व के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्रांति सेना के प्रांत अध्यक्ष डॉ.अजय यादव, अध्यक्षता गातापार परिक्षेत्र अध्यक्ष कुलंजन सिंह मंडावी, विशिष्ट अतिथि में क्रांतिसेना के पूर्व अध्यक्ष अमित बघेल, अध्यक्ष गोंड़ समाज रायपुर सन्तराम ध्रुव, सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन मरई, नगारची समाज के प्रदेश अध्यक्ष देवनाथ नगारची उपस्थित रहे। वही विशिष्ट अतिथि में बीरबल सिंह कुंजाम, बालाराम पडोटी, गिरीश नेताम, विजय सिंह कुंजाम, विष्णु छेदैहा, बलदाऊ नेताम, गेन्दूराम कोर्राम, दुखूराम नेताम, कामता प्रसाद कुंजाम, कीर्तन कोर्राम, चिंताराम मरकाम, घासीराम नेताम, सरपंच गातापार नारद राम साहू आदि शामिल थे।
जिलाध्यक्ष जीवराखन मरई ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी समाज का गौरव है। उनकी याद में हर साल राजाराव पठार शहादत दिवस पर वीर मेला का कार्यक्रम आयोजित होता है जहां समाज अपने संवैधानिक अधिकारों पर बात रखते है और महापंचायत के माध्यम से अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए रणनीति तय करते है। बाबा अंबेडकर साहब ने आदिवासियों को अनेक संवैधानिक अधिकार दिए है उन अधिकारों का जानना जरूरी है नही तो समाज का अस्तित्व मिट जाएगा।