सुबह निरीक्षण पर निकले निगमायुक्त, सफाई व्यवस्था का लिया फीडबैक
पशुओं से निकलने वाले गोबर को नाली में बहाकर गंदगी फैलाने को लेकर जताई नाराजगी
धमतरी । नगर निगम आयुक्त विनय कुमार ने मंगलवार सवेरे टिकरापारा, रिसाई पारा पूर्व, रिसाइ पारा पश्चिम, नयापारा वार्ड क्षेत्र का भ्रमण अधिकारियों के साथ किया, इस दौरान उपायुक्त पी सी सार्वा भी मौजूद रहे। क्षेत्र में साफ-सफाई संतोषजनक मिले, सफाई कर्मचारियों के प्रॉपर समय में हाजिरी लगाकर निर्धारित समय तक कार्य करने का निर्देश दिया है। पशु पालकों द्वारा अपने मवेशियों को खुले में सड़को पर छोडऩे तथा गोबर को नाली में बहाकर गंदगी फैलाने को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए।
रोजाना होगी मानीटरिंग व समीक्षा
निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि सफाई कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करे लापरवाही करने पर कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त विनय कुमार द्वारा सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए ग्राउंड लेवल पर रोजाना मॉनिटरिंग और समीक्षा की जा रही है। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में सफाई व्यवस्था में बदलाव देखने को मिलेगा। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर वासियों को एक साथ प्रयास करने की जरूरत है।
नयापारा वार्ड में निर्माणधीन सामुदायिक भवन का लिया जायजा
सुबह भ्रमण के दौरान विकास कार्यों के निरीक्षण से विकास कार्यों को भी गति मिलने लगी है इसी कड़ी में नयापारा वार्ड नेहरू स्कूल के समीप नव निर्माण दिन सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश संबंधित वार्ड इंजीनियर को दिया गया।
निरीक्षण में अधिकारी, कर्मचारी रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता विजय खलखो, सहायक अभियंता महेंद्र जगत, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान, उप अभियंता लोमश देवांगन, कमलेश ठाकुर, नमिता नागवंशी व मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।