समाजसेवियों ने जिला अस्पताल में किया कंबल वितरण
इनरव्हील क्लब ,ऑल इंडिया लीनेस क्लब, साथी ग्रुप ,कृति फाइन आर्ट्स इंस्टीट्यूट ,रेड क्रॉस सदस्य गोविंद गांधी ने पिता की स्मृति में मान्या मुंजवानी, लवीश मुंजवानी ने जन्मदिन के अवसर पर ,अर्चना,अरुणा मुंजवानी ,संगीता वाधवानी ,ऋचा वाधवानी इनरव्हील क्लब अध्यक्ष माला महावर ,सचिव प्रिया पंजवानी ने मानव सेवार्थ संयुक्त रूप से डॉ राकेश सोनी , वरिष्ठ समाजसेविका सरिता दोषी, डॉ रचना पदमवार, महक पींजानी ,अनिल पिंजानी ,शिवा प्रधान ,गौरव मगर ,शैलेश चंद्राकर,अतुल साहू आदि गणमान्य नागरिकों एवं डॉक्टर्स की उपस्थिति में सिविल सर्जन जिला अस्पताल आर सूर्यवंशी के हाथों मरीजों के सेवार्थ कंबल सौंपा.अतिथि मणिशंकर चंद्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी ने कंबल वितरण कार्यक्रम को सराहनीयसेवा कार्य बताया, कंबल वितरण कार्यक्रम की संयोजिका जानकी गुप्ता ने कहा जिला अस्पताल के साथ ही अन्य विभिन्न स्थानों में हमारे द्वारा 300 कंबल का वितरण किया जा चुका है ठंड से राहत कार्य में अपना योगदान जरूर दे और पुण्य कमाने के भागी बने .