कर्मचारी महासंघ ने की बिजली कर्मियों की समस्याओं के निराकरण की मांग
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ शाखा धमतरी, कुरूद के द्वारा बिजली कर्मियों की स्थानीय समस्याओं के संबंध में कार्यपालन यंत्री संभाग धमतरी, कुरुद को पत्र लिखकर शीघ्र समस्याओं का निराकरण की मांग की गई है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष ना पनपे एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण बना रहे। धमतरी, कुरूद संभाग के अंतर्गत संचालित 33/11 उपकेंद्रों में झाडिय़ां एवं घास की नियमित सफाई नहीं होने के कारण बिजली कर्मचारियों को अत्यधिक कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है। गर्मियों के मौसम में इन अवांछित झाडिय़ां व घास में आग लगने का खतरा बना रहता है। उपकेंद्रों में सफाई ना होने से सर्प, बिच्छू आदि विषैले जीव जंतु विचरण करते रहते हैं। उक्त परिस्थितियों में कार्यरत कर्मचारियों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है, इसके अतिरिक्त तकनीकी कर्मचारियों को विगत कुछ वर्षों से रेनकोट गमबुट एवं टॉर्च विभाग की ओर से प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे विद्युत लाइनो के रखरखाव में दिन-रात जुटे तकनीकी कर्मचारियों को अनेक कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है। आंधी – तूफान एवं बारिश के मौसम में सब स्टेशनों में तथा लाइन मेंटेनेंस गैग के पास उपरोक्त सामग्री नहीं होती तथा कर्मचारियों को अक्सर अंधेरे, कीचड़ व गहरे पानी में कार्य करना पड़ता है, जहां पर विषैले जीव जंतुओं का भय बना रहता है। उपरोक्त विषयों पर पत्र लिखकर शीघ्र निराकरण की मांग महासंघ द्वारा की गई है।