यातायात पुलिस द्वारा कार, मोटर सायकल वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का किया गया चिन्हांकन
पार्किंग स्थल में उचित व्यवस्था हेतु नगर निगम को किया गया पत्राचार
एनएच में नो पार्किंग में खड़े एवं रांग साईड चलने वाले वाहनों पर की गई कार्यवाही
धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात पुलिस स्टॉफ द्वारा शहर में दुर्घटनारहित, सुगम यातायात व्यवस्था बनाने निरंतर कार्य किया जा रहा है।शहर में पार्किंग व्यवस्था नही होने से शहर में आने वाले लोगों के द्वारा अपने वाहनों को मार्ग में कहीं भी खड़े कर देते है, जिससे मार्ग बाधित होती है, उक्त को दृष्टिगत रखते वाहन चालकों के लिए शहर के अंदर पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए जगह का चिन्हांकन किये जाने उप पुलिस अधीक्षक यातायात, यातायात स्टाप के साथ निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान गुरूद्वारा गली, पूर्व अमर टाकीज के पीछे, गोल बाजार सराय काम्पलेक्स के अंदर, नगर निगम के बाजू ईतवारी बाजार रोड पानी टंकी के सामने स्थलों का कार एवं मोटर सायकल पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है। चिन्हित किये गये पार्किंग में उचित व्यवस्था एवं पार्किंग बोर्ड लगाने हेतु नगर निगम को यथाशीघ्र पार्किंग चालू कराने पत्राचार किया गया है, ताकि व्यवसायियों एवं ग्राहकों को वाहन रखने में सुविधा हो। शहर में बेतरतीब खड़े वाहनों एवं रांग साईड चलने वाले वाहनों के कारण यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति निर्मित होती है, पैसे लापरवाह वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बेतरतीब खड़े 14 वाहनों एवं रांग साईड चलने वाले 7 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर यातायात व्यवस्थित किया गया। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।