पूर्व विधायक होरा ने नामांकन नहीं भरने का लिया निर्णय
वरिष्ठ नेताओं की बात का रखा मान, पार्टी को ही माना सर्वोपरि

धमतरी। कांग्रेस द्वारा तीसरी सूची जारी की गई थी। जिसमें धमतरी विधानसभा के लिए कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जिससे सशक्त दावेदार रहे पूर्व विधायक व पीसीसी उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा के समर्थको में असंतोष था समर्थको द्वारा श्री होरा पर निर्दलीय चुनाव लडऩे का दबाव था। बता दे कि टिकिट वितरण के पूर्व ही होरा के समर्थकों ने नामांकन फार्म खरीद लिया था। ऐसे में आज नामांकन जमा करने के अंतिम दिन श्री होरा द्वारा नामांकन जमा करने के कयास लगाए जा रहे थे। आखिरकार श्री होरा ने नामांकन नही भरने का निर्णय लिया। और कांग्रेस पार्टी के हित को सर्वोपरि रखा। बताया जा रहा है कि टिकिट वितरण के पश्चात श्री होरा रायपुर व दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं के सम्पर्क में थे। वरिष्ठ नेताओं के बातो का मान रखते हुए समर्थकों को समझाते हुए नामांकन नहीं भरने का अंतिम निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि श्री होरा विगत चार बार से धमतरी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे है। श्री होरा न केवल धमतरी जिले के बल्कि प्रदेश के वरिष्ठ नेता है। दशकों से कांग्रेस पार्टी के समर्पित है। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी है।