क्रिकेट वल्र्ड के खेले जा चुके है 30 मैच, नहीं पकड़ा गया एक भी सटोरिया
रोजाना प्रत्येक मैच पर लग रहा लाखों का क्रिकेट सट्टा, पुलिस के हाथ खाली
धमतरी। क्रिकेट मैच में रोजाना लाखों का सट्टा लगाया जा रहा है। कई बर्बाद हो रहे है कई बर्बादी के कागार पर है, लेकिन विडम्बना है कि पुलिस इस काले कारोबार पर रोक लगाना तो दूर की बात किसी एक प्यादे तक को पकड़ नहीं पाई है।
ज्ञात हो कि क्रिकेट वल्र्ड कप इस बार भारत में हो रहा है। 5 अक्टूबर को वल्र्डकप के तहत पहला मैच खेला गया। इसके बाद से आज अफगास्तिान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है। इस प्रकार वल्र्ड कप के कुल 30 मैच खेला जा चुका है। बता दे कि वल्र्डकप में 45 लीग मैच, 2 सेमीफायनल और 1 फायनल मैच खेला जायेगा। इस प्रकार कुल 48 मैच खेला जायेगा। आधे से ज्यादा वल्र्डकप के मैच होने के बाद भी अब तक एक भी क्रिकेट सटोरियां पकड़ा नहीं जाना पुलिस की सूचना तंत्र पर सवाल खड़ा कर रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार सटोरियों द्वारा पहले सट्टा खेलने वालों को लाईन दिया जाता है। लाईन के साथ ही सट्टा खेलने वाले की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पैसो का लिमिट तय किया जाता और उस लिमिट की राशि पूरी हो जाने पर पेमेंट होने तक उनसे सट्टा नहीं खेलाया जाता है। क्रिकेट मैच में कई प्रकार का सट्टा खेला जाता है। जिनमें हार-जीत, प्रति ओव्हर रन, विकेट, टारगेट स्पेल टारगेट (निर्धारित ओव्हर में कितना रन बनेगा) आदि पर सट्टा खेला जा रहा है। वल्र्ड कप में अब तक कई उल्टफेर भी हुये है। जब बेहद कम भाव की टीमों ने आश्चर्यजनक रुप ले मजबूत टीमों हराया है। इससे कई सटोरियेंं आबाद तो कई बर्बाद हुए।
चर्चा है कि शहर के कुछ युवक पिछले कई सालों से क्रिकेट सट्टा के कार्य में सक्रिय है। और लाईन में बैठाने हेतु कई नये युवाओं को अपने साथ जोड़ रहे है। इस वल्र्डकप में भी कुछ नये युवा जल्द पैसा कमाने इस गैर कानूनी कार्य से जुड़े होने की आंशका है। लेकिन पुलिस के हाथ अब तक पूरी तरह से खाली है।
आईपीएल में भी नहीं पकड़े गये थे एक भी सटोरियें
इसी वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल हुआ था क्रिकेट के इस महाकुंभ में भी हर मैच में लाखों करोड़ों का सट्टा लगाया जाता है। लेकिन विडम्बना है कि लगभग डेढ़ माह तक चले इस लीग में भी धमतरी पुलिस के हाथ एक भी क्रिकेट सटोरियां नहीं लगा। इस दौरान भी धमतरी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे थे। ज्ञात हो कि पूर्व में धमतरी पुलिस द्वारा क्रिकेट सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाती रही है। लेकिन विगत कुछ महीनों से पुलिस के हाथ एक भी क्रिकेट सटोरिया नहीं लगा है। यहां तक की सायबर टीम भी सटोरियों तक नहीं पहुंच पा रही है।
”पुलिस क्रिकेट सटोरियों तक पहुंचने लगातार प्रयास कर रही है। मुखबीरो को भी जाल फैलाया गया है जैसे ही कोई सटीक सूचना मिलती है मै स्वयं रेड कार्रवाई करुंगी। पुलिस क्रिकेट सट्टा पर रोक लगाने गंभीर है। ÓÓ
नेहा पवार
डीएसपी मुख्यालय धमतरी।