उपायुक्त पी सी सार्वा ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ली बड़ी बैठक,
त्योहारी सीजन को देखते हुए शत प्रतिशत कचरा कलेक्शन के दिए निर्देश
धमतरी. उपायुक्त पी सी सार्वा ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बड़ी बैठक ली। उन्होंने त्योहारी सीजन को देखते हुए शत प्रतिशत कचरा कलेक्शन करने के निर्देश दिए है। दीपावली का त्योहार आते ही सभी के घरों में साफ सफाई शुरू हो जाती है वही बहुत सारे पुराने सामान भी इस दौरान निकलते हैं, जिसको देखते हुए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन पूर्ण रूप से करने के निर्देश उपायुक्त ने बैठक में दिए हैं। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को और भी तत्परता से करें। इसको लेकर निगम ने भी सभी से सहयोग की अपील की है और कहा है कि कचरे को बाहर न फेके, कचरा और गंदगी न फैलाएं और न ही नाली में डालें। कचरे को अलग-अलग सुखा कचरा पृथक से तथा गीला कचरा पृथक से रखें। सूखा कचरा नीला डस्टबिन में तथा गीला कचरा हरे डस्टबिन में रखकर ही प्रदान करें। बैठक में स्वच्छता दीदी जो कि डोर टू डोर कलेक्शन करती है तथा स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर जो सार्वजनिक एवं अन्य स्थानों से कचरा उठाने का काम करते हैं तथा सफाई का कार्य करते हैं इन्हें समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश उपायुक्त ने दिए हैं। उन्होंने सभी शहरवासियो से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता बनाए रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, कहीं भी कचरा पसारने तथा फैलाने से हमें बचाना चाहिए, अन्यथा गंदगी बीमारी को न्यौता देगा। उल्लेखनीय है कि आयुक्त विनय कुमार पोयाम के निर्देश पर लगातार स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करते हुए परिवर्तन लाने का काम किया जा रहा है। इसका नतीजा यह है कि लोग सफाई वाहन को ही कचरा प्रदान कर रहे हैं। सफाई विभाग की बैठक में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान, शशांक मिश्रा, सुपरवाइजर धनेश सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग के सभी सुपरवाइजर तथा स्वच्छता दीदी सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।