Uncategorized
देवांगन समाज द्वारा कल पोटियाडीह में होगा आदर्श विवाह
धमतरी। पोटियाडीह मंडल देवांगन एवं ग्राम ईकाई पोटियाडीह देवांगन समाज के तत्वाधान में एक आदर्श विवाह कल 29 अप्रैल को सम्पन्न होगा। जिसमें आयुष्मति किरणलता सुपुत्री स्व. ओमप्रकाश देवांगन ग्राम पोटियाडीह व आयुष्मान भरत देवांगन (अमित) सुपुत्र पारस देवांगन, हनुमान नगर रायपुर का आदर्श विवाह गायत्री मंदिर पोटियाडीह में होगा। जिसमें समाजजनों ने उपस्थिति की अपील की है।