Uncategorized
नवरात्रि में धूम मचाएंगे ढोल बाजे गरबा ग्रुप
ढोल बाजे गरबा ग्रुप इस वर्ष जैन स्थानक भवन सिहावा चौक में नवरात्रि के उत्सव में गरबा का सुंदर आयोजन करने जा रहा है। जिसकी तैयारी में सभी सदस्य जोर-शोर से जुटे हुए हैं। ढोल बाजे गरबा जो विगत 13 वर्षों से धमतरी शहर में गरबा के नए आयाम स्थापित करता आया है।अंबे मां के आशीर्वाद से इस बार भी 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक गरबा नृत्य का आयोजन करने जा रहा है जिसमें सभी दिन भिन्न-भिन्न कलर थीम गरबा नृत्य को विशेष आकर्षण प्रदान करेंगे।
उक्त जानकारी ढोल बाजे गरबा की प्रवक्ता प्राप्ति वाशानी ने दिया।