डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए मतदान दल गठित
धमतरी/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत अनुपस्थित श्रेणी के 85+ आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए विधानसभावार रूचार्ट के आधार पर मतदान दल गठित किया है। लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में दल क्रमांक 1 के लिए श्री विकास मण्डी को माईक्रो ऑब्जर्वर, श्री खिलावन सिंह साहू को पीठासीन अधिकारी, श्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा को मतदान अधिकारी-01, दल क्रमांक 2 में श्री अभिजीत डे को माईक्रो ऑब्जर्वर, श्री चन्दन सिंह तुरंग को पीठासीन अधिकारी, श्री महेश कुमार मिश्रा को मतदान अधिकारी-01 तथा दल क्रमांक 3 में श्री योगेश प्रसाद को माईक्रो ऑब्जर्वर, श्री लकेश कुमार को पीठासीन अधिकारी एवं श्री मदन मोहन दास को मतदान अधिकारी-01 नियुक्त किया गया है।
इसी तरह लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद के दल क्रमांक 1 में श्री नरेन्द्र सिंह कदम को माईक्रो ऑब्जर्वर, डॉ.आशीष नायक को पीठासीन अधिकारी, श्री देवेन्द्र भारद्वाज को मतदान अधिकारी 1 तथा दल क्रमांक 2 में श्री वरूण सेंगर को माईक्रो ऑब्जर्वर, श्री निरंजन साहू को पीठासीन अधिकारी तथा श्री प्रमोद शार्दूल को मतदान अधिकारी 1 नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र धमतरी के दल क्रमांक 1 में श्री आशीष कुमार सिंह को माईक्रो ऑब्जर्वर, श्री परस राम प्रीतम को पीठासीन अधिकारी, श्री मोहित कुमार साहू को मतदान अधिकारी 1 तथा दल क्रमांक 2 में श्री शशांक वर्मा को माईक्रो ऑब्जर्वर, श्री योगेन्द्र देवांगन को पीठासीन अधिकारी एवं श्री विनोद अग्रवाल को मतदान अधिकारी 1 नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही सभी दलों के लिए रिजर्व के तौर पर श्री आशीष कुमार पाण्डेय, श्री भुवन लाल यादव, श्री पवन कुमार देवांगन, श्री खिलेन्द्र साहू, श्री यशवन्त कुमार सोनवानी तथा श्री नेमीचन्द सोनवानी को रखा गया है।