पूरी हुई आशाएं, भरोसा बरकरार युवाओं के साथ खड़ी हैं कांग्रेस की सरकार – विपिन साहू
धमतरी। मुख्यमंत्री युवाओं के साथ संभागीय भेंट मुलाकात के दौरान की गई अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं जिससे युवाओं की कार्य बल एवं नवीन ऊर्जा का संचार होगा आज की युवा पीढ़ी जहाँ देश में बेरोजगारी के चलते अपने अस्तित्व के तलाश में चिंतित हैं वहीं एक हमारा राज्य हैं जहाँ की युवा प्रदेश में चल रहे सरकार से बहुत भरोसा रखा हैं युवा शक्ति ही देश को नई पहचान और नया कीर्तिमान रचने में अहम भूमिका निभाता हैं। 42000 विभिन्न शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी हैं शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2500 रू भत्ता दिया जा रहा हैं कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से 4.68 लाख युवाओं का भविष्य मजबूत बनाया जा रहा हैं युवाओं को आर्थिक राहत देने प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदन शुल्क माफ किया गया उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हेतु 10 नए स्वामी आत्मानंद महा विद्यालय का निर्माण किया जाएगा युवा वर्ग की सफलता की राह आसान बनाने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं.
मजबूत युवा हाथों में निर्माण की जिम्मेदारी हेतु ब्लॉक स्तर पर पंजीकृत युवा इंजीनियरों को दिये जा रहे 20 लाख रू तक के निर्माण कार्य युवा खेल प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिये 4 आवासीय, 3 गैर आवासीय, 8 खेल आकडमि 24 खेलों इंडिया सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं एवम स्कूली शिक्षा के साथ साथ तकनीकी शिक्षा देने हायर सेकेंडरी में भी आई टी आई की शिक्षा प्रदान की जा रही हैं जमीनी स्तर की युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देनें 13,242 राजीव युवा मितान क्लबों के माध्यम से 4 लाख युवाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा हैं।