दो नाबालिग सहित चोरी के तीन आरोपी को कुरूद पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्राम बिरेतरा में दिया था चोरी को अंजाम सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम किया गया जब्त
धमतरी 21-22 फरवरी के मध्य रात्रि के प्रार्थी भेदलाल साहू ग्राम बिरेतरा के मकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अंदर कमरे में रखे आलमारी से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी जुमला कीमती 87500 रू को कोई अज्ञात चोर द्वारा घर से चोरी करने कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्र. 114/24 धारा 457,380 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया था।
जिस पर के.के. वाजपेयी एसडीओपी. कुरूद के नेतृत्व में पतातलाश हेतु थाना कुरूद के अधिकारी कर्मचारी एवं स्पेशल टीम के स्टॉफ संयुक्त रूप से तत्काल घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज एवं आसपास पता तलाश पर संदेह के आधार पर संदेही गुलशन यादव एवं 2 विधि से संघर्षरत बालकों से पूछताछ करने पर बताये की गुलशन यादव निवासी डोमा की योजना पर ग्राम डोमा से बिरेतरा जाकर गांव में घूम-घूमकर देखने पर एक घर के छत से चढकर घर के अंदर प्रवेश का दरवाजा खुला होने से कमरे में प्रवेश कर कूलर के उपर रखे आलमारी के चाबी को लेकर आलमारी खोलकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर मेन गेट से भगाकर ग्राम डोमा आकर चोरी किये गये सामान एवं पैसों को आपस में बांटना बताये। आरोपी गुलशन यादव के कब्जे से 1 नग सोने का गुलबंद, 1 नग सोने का टाप्स, 2 जोडी चांदी का पायल बडा वाला एवं नगदी रकम 2000 रू व नाबालिको के कब्जे से 1 जोडी सोने का झुमुका, 3 जोडी चांदी की पैरपटटी पतला वाला, 3 नग चांदी की बिछिया एवं नगद 4000-4000 रूपये जब्त किया गया।आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है ।
एवं विधि से संघर्षरत बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण साहू, सउनि.सुरेश नंद प्रआर.राजेश चन्द्राकर,आरक्षक मानक साहू थाना कुरूद, एवं विशेष टीम से मनोज साहू, दीपक साहू, मुकेश मिश्रा, गोपाल चंद्राकर, किशोर देशमुख का आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका रही।