अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जिला युवा कांग्रेस द्वारा किया गया सोरिद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व मितानिन का सम्मान
जिला युवा कांग्रेस द्वारा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोरिद आंगनबाड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन का सम्मान किया गया.जिसमें युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने कहा कि आज महिलाओ का सामान सभी जगह होता है आज महिला चाहे किसी भी क्षेत्र मे हो किसी से कम नहीं है. युवा कांग्रेस के जिला महासचिव संगठन प्रभारी कुलेश्वर देवांगन के कहा कि महिला का सामना हमेशा सर्वोपरि होता है. महिला आज पुरुष के बराबार कंधे से कंधे मिलाकर आज हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं चाहे शिक्षा के क्षेत्र हो चाहे चिकित्सा के क्षेत्र में हो चाहे राजनीति के क्षेत्र में हो सभी जगह महिलाओं को सम्मान होता है घर में भी महिलाओं को लक्ष्मी की तरफ पूजा जाता है.इस दौरान तोमेश साहू राज देवांगन सामान मे डाली देवांगन दीपमाला गजेंद्र भगवती चंद्रवंशी उषा सिन्हा सरिता गजेंद्र डिंपल सिन्हा खेमिन साहू भुलेश्वरी साहू नीरा बघेल सुनीता यादव पूर्णिमा सिन्हा राधिका कौशिक सुनीता कंवर अनुसूया सिन्हा मालती साहू आदि उपस्थित थे.