जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है:- नीशू चन्द्राकर
धमतरी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकार ने धमतरी विधानसभा के ग्राम पंचायत मुजगहन में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया उन्होंने सायफन पारा में रंगमंच निर्माण 2.00 लाख, हाईस्कूल मंच में शेड निर्माण 1.00 लाख, प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 7.54 लाख, सोलर पम्प 4.50 लाख का लोकार्पण और 2.00 लाख की लागत से बनने वाली रामायण मंच का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.
भूमि पूजन लोकार्पण कार्यक्रम के अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष घनश्याम साहू ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष होमेश्वर साहू, चंद्रशेखर साहू सरपंच मुजगहन, भुवन लाल साहू ग्राम पटेल आशीष बंगानी उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस , लक्की जैन पूर्व अध्यक्ष पी.जी.कालेज धमतरी,ललित यादव युवा नेता धमतरी उपस्थित रहे। श्री चन्द्राकर ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुरूप क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर उन्हें कर्ज के बोझ से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को धान, वनोपज सहित दलहन-तिलहन का बढ़ा मूल्य देकर अन्नदाताओं के मेहनत का सम्मान किया है।
मंचसंचालन रामायण साहू ने किया। इस दौरान सरपंच चंद्रशेखर साहू, सचिव संतराम नेताम ,पंचगण डोमार नाग , बलराम साहू , मुरारी सिन्हा , ईश्वर सेन , रिखीराम साहू, श्रीमती बिशाखा अग्रवाल, श्रीमती कुंती साहू, श्रीमती छून्नी गोस्वामी , डेरहा राम यादव, प्राचार्य ऋषिकांत सिन्हा , शिक्षक नवीन साहू उपस्थित थे।