Uncategorized
रोटरी इनरव्हील क्लब ने मनाई फूलों की होली, सदस्यों ने लिया भरपूर आनंद
मनोरंजन हेतु बैलून गेम, अंताक्षरी हाउसी का भी किया गया आयोजन
धमतरी। रोटरी व इनरव्हील क्लब द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम गुरुवार को रोटेरियन डॉक्टर सुमित गुप्ता के फार्म हाउस में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम रोटरी अध्यक्ष अजय गोयल एवं इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती पायल गोयल ने सभी क्लब सदस्यों को होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर रोटरी क्लब के रोटेरियन अजीत खंडेलवाल एवं रोट राकेश झंवर व इनरव्हील क्लब से ममता खंडेलवाल व एकता झंवर रहे जिन्होंने प्रोग्राम को आयोजित किया। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों के मनोरंजन हेतु बैलून गेम अंताक्षरी हाउसी एवं फूलों की होली का आयोजन किया गया जिसका सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया इस होली मिलन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोटरी व इनर व्हील क्लब के सदस्य शामिल हुए।
अंत में आभार प्रदर्शन क्लब सचिव रोट आशीष गोयल ने किया।