Uncategorized
गिरीश देवांगन ने किया भरोसे का सम्मेलन – छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन
धमतरी । एनसयूआई सिहावा विधानसभा द्वारा 15 सितंबर को मंडी परिसर नगरी में आयोजित भरोसे का सम्मेलन- छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के कर कमलों से किया गया। एनएसयुआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया की छात्र छात्राओं को भूपेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे छात्र हितैषी योजनाओं को बताने, एनएसयूआई द्वारा जिले के सभी विधानसभा मे छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुवात सिहावा विधानसभा से होंगी। इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के साथ विजेंद्र रामटेके, पारसमणि साहू व नोमेश सिन्हा उपस्थित थे।