सिग्नल में रूकने वाले वाहन चालकों को तख्ती दिखाकर व पाम्पलेट देकर किया गया जागरूक
धमतरी यातायात जागरूकता अभियान के तेविसवें दिन वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए घड़ी चौक में ओम लक्ष्मी कम्प्यूटर इंस्टिटियूट के प्रशिक्षार्थियों के द्वारा सिग्नल में रूकने वाले वाहन चालको को तख्ती दिखाकर व यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट देकर सड़क दुर्घटना के कारणों से अवगत कराते हुए वाहन चालन के दौरान ओव्हर स्पीड से नही चलने, असुरक्षित ओव्हरटेक नही करने,बिना हेलमेट के वाहन चालन नही करने,चारपहिया वाहन में सफर करने के दौरान हमेशा सीटबेल्ट लगाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस, बिना बीमा के वाहन नही चलाने,हमेशा बांये चलने,यातायात नियमों एवं संकेतो का पालन करने अपील किया गया।यातायात रथ ग्राम कोलियारी पहुंचकर रोड में चलने वाले वाहन चालाको, दुकान में सामान खरीदारी करने वाले ग्राहकों,दुकानदारों, होटल में जल पान करने वाले लोगों,पान दुकान में बैठे लोगो को यातायात नियमों का पाम्पलेट देकर यातायात रथ में लगे यातायात नियमों संकेतों को दिखाकर,पी०ए० सिस्टम के माध्यम से गीत संगीत बजाकर सड़क सुरक्षा के उपायों को बताकर यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर करने बताया गया।उक्त कार्यक्रम में यातायात से उनि० खेमराज साहू, सउनि०उमेश शुक्ला, प्रआर०पेमन साहू,आर. गणपत डिण्डोलकर, वेदप्रकाश साहू व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।