भारतीय जैन संघटन छत्तीसगढ़ राज्य की स्मारिका प्रगतिधारा का विमोचन
बीजेएस के संस्थापक अध्यक्ष जीसी जैन हुए सम्मिलित
भखारा- भारतीय जैन संघटन छत्तीसगढ़ राज्य की स्मारिका प्रगतिधारा का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में बीजेएस के संस्थापक अध्यक्ष जी. सी. जैन, उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष गौतम चौरडिया, बीजेएस के राष्ट्रीय सदस्य एवम् हैप्पी फ़ैमिली हैप्पी होम के नेशनल हेड संजय सिंघी, बीजेएस के पूर्व राज्य अध्यक्ष लोकेश कावड़िया, साधना दुग्गड, एम सी जैन, शोभा श्रीश्रीमाल, निर्मल बरडिया, प्रमोद लुणावत्, संतोष सावा व सकल जैन श्रीसंघ के अभय भंसाली, नरेश वैदमुथा, सी ए संतोष गोलछा, गौतम गोलछा, उत्तम गोलछा, सुरेश पाटनी आदि उपस्थित थे।जीतो से कन्हैया लुणावत एवं आलोक जैन ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
स्व. डॉ बी सी कर्नावट परिवार से सायरबाई एवं डॉ नीता कर्नावट उपस्थित थे।भारतीय जैन संगठन के वरिष्ठ सदस्य,एडवाइज़र, ज़िला शाखा तथा संरक्षक सदस्य उत्तम बरडीया, गौतम पारख, बसंत कटारिया, हंसराज कोठारी, शांतिलाल बरडिया, कन्हैया लाल बैद ,बी एल जैन, कोमलचंद चोपड़ा, विमल चोपड़ा, प्रकाश चंद चोपड़ा, नेमीचन्द भंसाली, पुखराज पारख, एस. के. जैन, अशोक पगारीया, निर्मल बरडिया,प्रकाश साँखला, मानवेंद्र दफ़्तरी, प्रदीप सांखला , चित्रांक, हर्ष, नमन लोढ़ा, दिव्या डाकलिया, सुशीला छाजेड, सुलोचना सराफ़ आदि उपस्थित थे।राज्य इकाई से मनोज लुंकड़, विजय गंगवाल,।अमरेश जैन, लोकेश चंद्रकांत जैन, सी ए विकास गोलछा, सी ए विजय मालू, कांतिलाल जैन,प्रदेश सदस्य हरख जैन पप्पू भखारा,लिलेश गोठी, शिल्पा नाहर, मंजु कोठारी, राजकुमार शाह, अभिलेख कटारिया आदि की उपस्थिती में हुआ। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1985 में स्थापित, भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) आपदा प्रतिक्रिया, सामाजिक विकास और शैक्षिक पहल के क्षेत्रों में राष्ट्रीय चिंताओं को संबोधित करने में सबसे आगे रहा है।पुणे में अपना मुख्य कार्यालय होने के कारण, बीजेएस एक गैर-राजनीतिक, गैर-लाभकारी, पेशेवर रूप से प्रबंधित गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) है, जिसका राष्ट्रव्यापी प्रभाव सभी के लाभ के लिए काम कर रहा है। अपने अस्तित्व के वर्षों में, बीजेएस ने अपने कार्य के चुने हुए क्षेत्रों में अपने दृष्टिकोण और प्रक्रियाओं का अभ्यास और सुधार किया है.इसके पास जमीनी स्तर पर काम करने के साथ-साथ नीति-स्तरीय विचार प्रक्रियाओं और निर्णय लेने में योगदान देने का समृद्ध और बहुआयामी अनुभव है। बीजेएस ने अपनी कई परियोजनाओं को लागू करने के लिए केंद्र और कई राज्य सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जी सी जैन सी ए एवं संस्थापक अध्यक्ष , पूर्व न्यायाधीश गौतम चौरडिया उपभोक्ता पारितोषिक संस्था प्रमुख,राज्य अध्यक्ष मनोज लुंकड़,सचिव विजय गंगवाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सिंघी,लोकेश कावड़िया आदि ने अपना मार्गदर्शन भी दिया.कार्यक्रम का मंच संचालन ममता जैन व आभार लोकेश चंद्रकात जैन ने किया।