ब्राह्मण पारा स्कूल में बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर मनाया गया प्रवेशोत्सव
धमतरी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित गिरधारी लाल तिवारी प्राथमिक शाला ब्राह्मण पारा में प्रवेश उत्सव मनाया गया साथ में शाला गणवेश एवं पुस्तक वितरण किया गया। बच्चों का स्वागत गुलाल लगाकर बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया इस प्रवेश उत्सव पर वार्ड पार्षद राजेश पांडे ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ाई मन लगाकर करें जिससे पालक तथा शिक्षकों और समाज का नाम रोशन हो और मेरिट सूची में आने का प्रयास करें
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका निषाद प्रधान पाठक श्रीमती अलका गुप्ता शिक्षक मुकेश कुमार, गौतम कुमार, वीरेंद्र कुमार, त्रिलोका देवांगन एवं श्रीमती शशि विश्वकर्मा ,वीणा पटेल सीमा, यादव द्रौपदी एवं उषा देवांगन, दीप्ति साहू सुशीला नेताम, दिगेश्वरी विश्वकर्मा, छबिलाल प्रजापति, वीणा पटेल, जानकी देवांगन, लक्ष्मी पटवा एवं वीणा वर्मा उपस्थित थे