नवकार महिला मंडल की एक नई पहल, पहली रोटी गाय के लिए
नवकार महिला मंडल द्वारा आज एक नई पहल पहली रोटी गाय की करते हुए मंडल द्वारा जरूरतमंदों को सहायता की जाती है उसके साथ-साथ पशु पक्षियों का भी मंडल ध्यान रखती है इसी कड़ी में गौ माता जिसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है उनकी रक्षा का ध्यान रखना अपना कर्तव्य मानकर कर्तव्य को पूरा करने के लिए नवकार महिला मंडल द्वारा एक प्रयास किया है. मंडल ने दिगंबर जैन मंदिर हटकेशर महावीर नगर में महावीर जयंती के उपलक्ष में गाय के लिए डिब्बा बनाया जिसमें पहली रोटी गाय की जो भी मंदिर में दर्शन करने आएंगे वह गाय की रोटी लेकर उसे डिब्बे में डालकर मंदिर का दर्शन करेंगे एवं रोटियां एकत्रित होने पर सभी गायों को सामान्य रूप से रोटी दिया जाएगा जो गायें सड़क में घूमती रहती है उन्हें चारा नहीं मिलता इधर-उधर भटकती रहती है उनके लिए यह मंडल ने सेवा कार्य करने का एक जिम्मा लिया साथ ही पशु पक्षियों के लिए सकोरा भी वितरित किया.पक्षियों को भी जीने दे इस लक्ष्य को रखते हुए और पानी की अहमियत बताते हुए जियो और जीने दो का संदेश देते हुए सभी स्कूलों में बच्चों को शुद्ध शाकाहार बनने का संदेश देती है. 102 बच्चो ने शाकाहारी बनने का वादा किया है इसी कड़ी में सिया देवी की दो बच्चियों जो संपूर्ण रूप से शाकाहार बनी है उनका भी सम्मान किया.इस अवसर पर सकल जैन समाज अध्यक्ष चैनसुख पारख दिगंबर जैन समाज के विजय प्रकाश आतिश जैन स्थानक संघ के अध्यक्ष रमन लोढा ने मंडल की प्रशंसा की एवं उनका कहना है कि मंडल हर समय कुछ नया प्रयास करती है एवं तन मन धन से अपना कार्य करती है. इस अवसर पर मंडल की अध्यक्ष संतोष मिन्नी सचिव कुसुम गोलछा कोषाध्यक्ष इंदु जैन संजू जैन उपस्थित थे.