Uncategorized
प्रधानमंत्री मोदी की सभा में भाजपा नेता ऋषभ देवांगन सहित हजारो कार्यकर्त्ता हुए शामिल
धमतरी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल सभा रायपुर में आयोजित हुई जिसमे धमतरी विधानसभा से हजारो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.जिसमे ऋषभ देवांगन हेमंत चंद्राकर तारेन चंद्राकर आनंद मेश्रम संतोष चंद्राकर हंसराज साहू नंदझरोखा साहू टिक्की देवांगन मिश्री पटेल यतीस श्रीवास्तव आदि शामिल रहे.