डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शैलेश अग्रवाल के शपथ समारोह को यादगार बनाने लायंस क्लब ने सेवा कार्यो को दिया अंजाम
होनहार छात्र को प्रदान की गई पाठन सामग्री,श्रमिकों को कराया गया भोजन,जरूरतमंद को दिया गया सिलाई मशीन
धमतरी.लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के द्वारा डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन शैलेश अग्रवाल के बोस्टन यूएसए में आयोजित शपथ समारोह के पलों को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए धमतरी शहर में विभिन्न सेवा गतिविधियों को अंजाम दिया गया। इसी कड़ी में 6 जुलाई दिन गुरुवार को मेनोनाईट स्कूल के निर्धन छात्र जो कि कक्षा ग्यारहवीं गणित संकाय का छात्र है उसे साल भर उपयोग होने वाली समस्त पुस्तक कापियां दिला कर उसकी मदद की। सेवा गतिविधियों के अंतर्गत दिनांक 7 जुलाई दिन शुक्रवार को हंगर रिलीफ कैंपेन के अंतर्गत सिहावा रोड स्थित रामकृष्ण भोजनालय में 31 श्रमिकों को निशुल्क प्रसाद के रूप में स्वादिष्ट भोजन कराया।
7 जुलाई को ही डी. आई. सी. के महाप्रबंधक एवं लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पुरी गोस्वामी वर्तमान सचिव स्वीप कोर कमेटी की सदस्य डॉ .सरिता दोशी, के द्वारा लायंस क्लब धमतरी के सदस्यों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया लोगों को आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए उनमें जागरूकता लाने का प्रयास किया।8 जुलाई दिन शनिवार को ग्राम लोहरसी के एक जरूरतमंद व्यक्ति सुमन सिंह ठाकुर जो कि सिलाई के कार्य में दक्ष है को जीविकोपार्जन के लिए सिलाई मशीन उपहार स्वरूप दी गई।
उक्त सभी कार्यक्रमों में अध्यक्ष सी. ए. मनोज सोनी सचिव डॉ.सरिता दोशी, कोषाध्यक्ष शकुंतला साहू पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण हिंदुजा, सुरेंद्र पुरी गोस्वामी, सी. ए.अमित गुरुबक्खशानी,श्रीमती अंजुला सोनी, प्रकाश मिश्रा, मैत्री हिंदुजा,एवं अन्य सदस्यों ने उक्त सेवा कार्यों में सहयोग किया।