आडवाणी को भारत रत्न व रामू रोहरा को प्रदेश महामंत्री बनाये जाने पर सिंधी समाज में हर्ष
श्री रोहरा का किया सम्मान, फोड़े फटाके, बांटी मिठाईयां
धमतरी. धमतरी सिंधी समाज के लिए शनिवार के दिन बेहद ही खास रहा, छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन द्वारा समाज के जगदीश रामू रोहरा को संगठन में प्रदेश महामंत्री का जिम्मा मिला, जिसकी खुशी में सिंधी समाज द्वारा शनिवार को नगर घडी चौक में महामंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया जा रहा था ,इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्बारा सिन्धी समाज के गौरव लाल कृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जानें की घोषणा की जानकारी मिलते ही , समाज की खुशी कई गुना बढ़ गई, सिंधी समाज के लोगों ने नगर घड़ी चौक अमर टॉकीज के पास ढोल ताशा मंगवा कर जमकर नारेबाज़ी की , साथ ही मिठाईयां बांटकर खुशियां जाहिर की , नवनियुक्त संगठन महामंत्री रामू रोहरा ने कहा कि प्रदेश संगठन ने उन्हें महामंत्री का जिम्मा सौंपा है, जिसके लिए उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित किया , साथ ही लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न मिलने पर उन्हें नमन करते हुए पूरे देशवासियों को बधाइयां प्रेषित की है, सिंधी समाज के अध्यक्ष चंद लाल जसवानी ने कहा कि आज का दिन सिंधी समाज सहित पूरे देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों के लिए काफी खास है । प्रदेश संगठन ने जहां सिंधी समाज के रामू रोहरा को संगठन में एक बड़ा जिम्मा सौंपा है तो वही देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न लाल कृष्ण आडवाणी को दिए जानें की घोषणा ने समाज के गौरव में चार चांद लगा दिया , जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री राज्य के मुख्यमंत्री को धनयवाद ज्ञापित करते हुवे सभी को बधाइयां प्रेषित कर इस गौरव के लिए लालकृष्ण आडवाणी को नमन किया, सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष महेश रोहरा कहा ने कहा की 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश ने दिवाली मनाई, इस अलख को जगाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने सनातन धर्म के लिए अपना सर्वत्र समर्पित किया,आज के दिन प्रधानमंत्री द्वारा लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया, इस सम्मान कार्यक्रम में सिन्धी समाज के उपाध्यक्ष रामचंद्र वाधवानी , उपाध्यक्ष किशोर चारवानी, अशोक वाधवानी , अशोक रोहरा, नरेन्द्र रोहरा, राजेश चावला, राकेश चंदवानी, प्रकाश वाधावनी, महेश रामरख्यानि महेश जसूजा, प्रकाश थारवानी, कैलाश कुकरेजा, जयराम वाधवानी,विकास वाधवानी, अशोक चार वानी, अशोक डुंबानी, हंसराज मुलवानी, मयूर तोतवानी,कमल वाधवानी सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे