सेहत को दांव पर लगाकर सिहावा रोड में आवागमन कर रहे है लोग
धूल से सराबोर है सिहावा रोड, बीमारियों का बन रहा कारण
जागरुक नागरिकों द्वारा धूल से बचने की जा रही मास्क पहनकर चलने की अपील
धमतरी। शहरवासियों को धूल की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। नेशनल हाईवे रायपुर रोड से सोरिद तक सड़कों की मरम्मत कार्य प्रारंभ होने से कुछ हद तक राहत मिल रही है। लेकिन सिहावा रोड में स्थिति बद से बदत्तर हो गई है। सिहावा रोड पर धूल इतनी ज्यादा है कि इस मार्ग पर चलना मजबूरी हो गई है। सेहत को दांव पर लगाकर लोग इस मार्ग पर आवागमन कर रहे है। सालों से इस मार्ग को धूल से मुक्त करने की मांग लोग कर रहे है। लेकिन इस ओर अब तक कोई भी सार्थक प्रयास नहीं हो पाया है। ऐसे में इस मार्ग के रहवासी आवागमन करने वाले लोग रोजाना धूल से सराबोर हो रहे। यदि इस मार्ग में किसी बड़े या भारी वाहन के पीछे चले तो धूल का कारण दृश्यता काफी कम हो जाती है। धूल के चलते 50 मीटर से भी कम दूरी की चीजे स्पष्ट दिखाई नहीं देता और यह कई बार पूर्व में दुर्घटना का कारण भी बन चुका है। इस क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि बारिश के मौसम में यह मार्ग कीचड़ से लबरेज रहता है। और यदि बारिश न हो तो धूल से परेशान होना पड़ता है। घरो में धूल की मोटी परत रोजाना जमा हो जाती है। छतो पर खाद्य सामाग्री या कपड़े भी नहीं सूखा पाते।
बीमारियों से बचना है तो मास्क पहनकर चले
सिहावा रोड के विभिन्न कॉलोनियों व रहवासियों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना जागरुक नागरिकों द्वारा प्रसारित करते हुए सेहत को बचाये रखने सिहावा मार्ग पर चलते के दौरान अनिवार्य रुप से मास्क पहनने की अपील की जा रही है। जागरुक नागिरकों के अनुसार सिहावा रोड पर इतनी ज्यादा धूल है जिससे बचने मास्क अंत्यत आवश्यक है। मास्क नहीं पहनने पर श्वास व आंखो से संबधित गंभीर बीमारियां हो सकती है। तंत्रिका तंत्र के साथ कई प्रकार के बीमारियों का खतरा बना हुआ। मेंटल हेल्थ भी लगातार धूल के सम्पर्क में रहने से प्रभावित हो सकता है। चर्म रोग का खतरा बढ़ गया है। इसलिए यथासंभव स्वयं से ही धूल से बचाव के प्रयास करें।