प्रदेश भाजपा सरकार की नाकामी के कारण प्रदेश मे बढ़ रहा बाल यौन उत्पीडऩ :-ओंकार साहू
धमतरी । जिला के कुरुद विधानसभा अंतर्गत एक गांव में 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ घटित घटना को धमतरी विधायक ओंकार साहू ने दु:खद घटना बताया। उन्होने आगे कहा कि प्रदेश भाजपा साय सरकार की असंवेदनशील और निकम्मी नीतियों कारण जो दुख और पीड़ा बच्ची के साथ पूरे परिवार को सहनी पड़ी है वह मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है। कैसे साय सरकार का सरकारी तंत्र मासूम बच्ची और गरीब परिवार को इलाज और न्याय के नाम पर विगत 20 दिनों से प्रताडि़त कर रही है. जिस प्रकार मोदी की गारंटी बड़े उद्योगपतियों को संरक्षित करने के लिए है और मोदी की वही गारंटी के कारण आज प्रदेश मे गरीब और वंचित तबको को न्याय की उम्मीद नहीं है. साय सरकार के पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षित किया जा रहा है और पीडि़तो की पीड़ा सुनी नहीं जा रही है। साय सरकार अपने 10 माह के कार्यकाल मे छत्तीसगढ़ को अपराध की गढ़ बनाने मे सफल साबित हुई है. विधायक ओंकार साहू ने साय सरकार से 50 लाख रूपये मुआवजा की मांग करते हुए कहा कि हालाकि 50 लाख रू का मुआवजा उनके मानवीय क्षति व ईलाज में 22 दिनों तक हुई लापरवाही के लिये अपर्याप्त हैं. क्योंकि बाल यौन शोषण नाबालिकों की गरिमा को ठेस पहुंचती है इससे उनकी मानवता और मौलिक अधिकारों का हनन होता है यह मानवीय भावनाओं और सामाजिक विकास पर दूरगामी गलत प्रभाव डालता हैं। कई पीडि़तों को सामाजिक अलगावपन का सामना करना पड़ता है उन्हें विश्वास के मुद्दों सामाजिक व मानसिक आघात संबंधी चुनौती के कारण स्वस्थ रिश्ते बनाने और उसे कायम रखने में मुश्किलें आती है जिस तरह 18 सितम्बर को कुरुद क्षेत्र के साढ़े 4 वार्षिय मासूम बेटी जो दुराचार का शिकार होती हैं रातभर बच्ची दर्द से तड़पती रही। 19 सितंबर को सुबह परिजन सिविल अस्पताल कुरूद पहुंचे। पुलिस ने किसी को कुछ भी बताने से मना किया। धमतरी विधायक ओंकार साहू नें संवेदना व्यक्त करते हुए ऐसे मासूम बच्ची के पोषण व शिक्षा के लिए सरकार से 50 लाख रूपये मुआवजा की मांग की है क्योंकि पीडि़त को मुआवजा देना न्याय सुनिश्चित करने का एक अनिवार्य हिस्सा है।