भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने किया थोक सब्जी बाजार का निरीक्षण
कीचड़ से लबरेज है बाजार, मंडी प्रशासन व अधिकारियों से व्यवस्था सुधारने की चर्चा
धमतरी। भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा लगातार जनहित के मुद्दो को लेकर मुखर है। और शासन प्रशासन तक जनता की समस्या एवं मांगो को पहुंचा रहे है। इस कड़ी में श्री रोहरा ने आज श्यामतराई स्थित थोक सब्जी बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं व खरीददारों को होने वाली परेशानी से श्री रोहरा काफी दुखी हुए और सब्जी व्यापारियों की पीड़ा से मंडी प्रशासन व जिम्मेेदार अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्हें सुविधाएं मुहैय्या कराने की मांग की।
भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने आगे कहा कि ईतवारी बाजार में संचालित होने वाले थोक सब्जी बाजार को नई कृषि उपज मंडी में जन सुविधाओं को देखते हुए स्थानातंरित किया गया था। जिसके पश्चात सब्जी व्यापारियों को आज तक पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाई है। विगत कई सालों से थोक सब्जी व्यापारी सुविधाएं की मांग कर रहे है। हर बार उन्हें आश्वासन ही मिला है। वर्तमान में थोक सब्जी बाजार कीचड़ व गंदगी से लबरेज है। कीचड़ के चलते थोक सब्जी बाजार में पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो चुका है। कीचड़ व अव्यवस्था के चलते रोजाना लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे है। गंदगी व कीचड़ में घंटो रहकर कार्य करने से बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। बारिश के चार महीने थोक सब्जी व्यापारियों व ग्राहकों के लिए परेशानी से कम नहीं है। लेकिन व्यवसाय व रोजी रोटी के लिए गंदगी व कीचड़ के बीच व्यापार करने मजबूर है।