प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी की मांग को लेकर विधायक से मिलने पहुंचे पुरी के ग्रामीण व पालकगण
विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने सम्बन्धित अधिकारी को किया शिक्षक उपलब्ध कराने निर्देशित
धमतरी- विधानसभा के ग्राम पुरी जहां पर संचालित नवीन प्राथमिक शाला पूरी में शिक्षक की कमी होने के कारण अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए गांव के सरपंच पंचगण, पालकगण एवं ग्रामीण शिक्षक की कमी की मांग को लेकर विधायक निवास पहुंची, ग्रामीणों ने बताया कि नवीन प्राथमिक शाला में लगभग 45 से अधिक बालक बालिकाएं प्राथमिक शाला में पढ़ाई कर रहे हैं, किंतु शासकीय प्राथमिक शाला व नवीन प्राथमिक शाला के शिक्षकों का प्रमोशन के बाद क्योंकि स्कूल में शिक्षकों का पद रिक्त हो गया है, और अब सिर्फ एक हेडमास्टर स्कूल में स्कूल के सभी कामों के साथ साथ कक्षा पहली से पांचवी तक पढ़ा रहे हैं, जिससे अध्ययनरत बच्चों कि पढ़ाई प्रभावित हो रही है जिससे बालक बालिकाओं के पालक शिक्षक कमी के कारण अन्य स्कूलों में पढ़ाने के लिए बच्चों को विवश हो रहे है, ग्रामीणों के द्वारा शिक्षक कमी को दूर करने की मांग किए और तत्काल ही नवीन प्राथमिक शाला एवं प्राथमिक शाला में शिक्षक भेजने की मांग की।
जिस पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने त्वरित ही सम्बन्धित अधिकारी से फोन के माध्यम से शिक्षक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किए। शिक्षक कमी की मांग को लेकर विधायक निवास में ग्राम सरपंच दुर्गाबाई, खेदूराम साहू, ब्रह्मानंद, सोनम निर्मलकर, दीनदयाल साहू, शिवकुमार साहू, भोजराम, योगेश्वर ,मदन साहू, ललिता बाई, रामबाई, अनूपी, अम्बाबाई, सुखीन बाई, नंदिनी, संजना बाई, केसरी, रीना निर्मलकर, सरिता साहू, संतोषी डिकेश्वरी, इंद्राणी, सुनीता, पुष्पा बाई, गोमती, वंदना, भूपेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, परमेश्वर, निरंजन यादव, मनीष साहू, भोज राम साहू, सहित अनेक ग्रामीण व पालक गण शिक्षक मांग करने पहुंचे।