Uncategorized
जगजीवन सिंह सिद्धू बने धमतरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान
धमतरी। जगजीवन सिंह सिद्धू धमतरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख समाज धमतरी के नव प्रधान चुने गए। बता दे कि जगजीवन सिंह सिद्धू को आगामी दो साल के लिए सेेवा सौंपी गई है। गुरुद्वार लंगर हाल में समाज के जनरल मीटिंग में इसकी घोषणा की गई। वे जल्द ही कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे।
जसपाल सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह धनोवा, गिन्नी खालसा, रविन्दर सिंह छाबड़ा, विजय बुरानी, मनदीप सिंह खनूजा, हैप्पी खालसा,रानू मान, चीनू भाटिया, सतपाल छाबड़ा,रविन्दर सिंह बिंद्रा,राजेंदर देऊ, मनोहर छाबड़ा, सोनू छाबड़ा, जसप्रीत बग्गा,गुरप्रीत सिंह, संदीप सिंह,देसमेश सिंह, मंजोत बिंद्रा, सोनू छाबड़ा, हैप्पी छाबड़ा,विक्की छाबड़ा, प्रताप ढिल्लो, बबलू हंसरा, मनदीप ढिल्लो, रोशन बग्गा एवं अन्य समाजिक लोगो उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी है।