विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने धमतरी कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण
छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक हैं छत्तीसगढ़ महतारी- विधायक श्रीमती शर्मा
धमतरी. छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में विधायक धरसींवा श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने आज धमतरी के कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया। विधायक श्रीमती शर्मा ने प्रतिमा अनावरण के उपरांत कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जा रही है ताकि लोगों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत की जा सके। अपने तीज-त्यौहार, लोक परम्पराओं को जानने-समझने का भावी पीढ़ी को पर्याप्त अवसर मिले, यही हमारा प्रयास है।
विधायक ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ के परंपरागत तिहारों का आयोजन किया जा रहा है। तीजा-पोरा, अक्ती, हरेली, छेरछेरा जैसे लोक जीवन के तिहारों को व्यापक स्तर पर मनाने की सार्थक पहल हुई है, बोरे-बासी को आज पूरा देश जानने लगा है। आदिवासी नृत्य महोत्सव, देवगुड़ी का कायाकल्प, आदिवासी परब सम्मान निधि जैसी पहल के माध्यम से जनजातीय संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बता दें कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को धमतरी जिले के लोहरसी निवासी श्री रामकुमार साहू ने कड़ी मेहनत व लगन से 15 दिनों में तैयार की है। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक सिहावा श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांती सोनवानी, जनपद पंचायत धमतरी अध्यक्ष श्रीमती मनीषा साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तारणी चंद्राकर, छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष श्री मोहन लालवानी, वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाना के अलावा कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, एसडीएम धमतरी डॉ विभोर अग्रवाल के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।