धमतरी जिले में रिकार्ड मतदान, 50 प्रतिशत के करीब पहुँचा मतदान प्रतिशत
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक हो रहा मतदान
आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी बूथ, सेल्फी जोन, दिव्यांग और अन्य मॉडल मतदान केन्द्र से हो रही पोलिंग प्रतिशत में वृद्धि
धमतरी, विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत् शुक्रवार 17 नवम्बर को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 753 मतदान केंद्रों में मतदाताओं द्वारा सुबह से अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है। दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान ने यह सिद्ध कर दिया है कि मतदाता अब जागरूक हो गए हैं।सिहावा विधानसभा के आदिवासी क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार को लेकर काफी जागरूक हो चुके हैं। जिले में स्थापित किए गए आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी पोलिंग बूथ, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थापित किए गए मतदान केन्द्रों में वोट डालने मतदाताआें का जनसैलाब उमड़ रहा है। 17 नवम्बर को सुबह से ही कतार में लगकर मतदाताओं ने वोट डाला, जिसका परिणाम है कि दोपहर 1 बजे 43 प्रतिशत से अधिक मतदान हो गया। धमतरी जिले का 1 बजे तक का रिपोर्ट देखे तो सिहावा विधानसभा में 41.7, कुरुद विधानसभा- 41.8 और धमतरी विधानसभा-43.3 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यहां तक कि यह स्थिति है कि कई मतदान केंद्रों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है।