Uncategorized
जिला जेल धमतरी में 200 बंदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
धमतरी. स्वास्थ्य अमला द्वारा जिला जेल धमतरी में 27 और 28 अक्टूबर को दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर जेल में निरुद्ध 200 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सहायक जेल अधीक्षक ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मण्डल के निर्देशानुसार पैथोलॉजिस्ट डॉ आदित्य सिन्हा सहित मेडिकल टेक्नीशियन, आई सी टी सी काउंसलर ने बंदियों का एस टी आई, एच आई वी, टी बी और हेपेटाइटिस की स्क्रिनिग जांच उपचार किया। इस मौके पर जेल के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।