भखारा रोड निर्माण व् चौड़ीकरण में देरी से नाराज ग्रामीणों ने किया गुजरा में चक्काजाम
धमतरी। धमतरी से भखारा होते हुए रायपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य में संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही की वजह से सड़क निर्माण में देरी हो रही है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क का निर्माण कार्य कई महीनों से बंद पड़ा हुआ है।जिससे बरसात के दिनों में पानी निकासी की समस्या हो रही है। गांव में पानी भरने लगा है इसके साथ ही खेतों में भी पानी भरने से फसल को नुकसान हो रहा है। इसे देखते हुए गुजरा में चक्का जाम कर दिया है। धमतरी से रायपुर के लिए सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया था। कछुआ की चाल से निर्माण कार्य होने की वजह से आए दिन कोई न कोई समस्या खड़ी होती है। कभी सड़क हादसों का शिकार होते हैं तो कभी कुछ और। अभी बारिश के दिनों में सड़क के किनारे नाली नहीं बनने से गांव और खेतों में पानी भरने लगा है। इसी मांग को लेकर ग्राम गुजरा में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है।सरपंच शांति ध्रुव, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष विशाल राम साहू ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य को तेजी से करने के लिए कई बार शासन प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है। कलेक्टर के पास भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है। जनप्रतिनिधियों को भी इस से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अब तक निर्माण कार्य जैसा का तैसा पड़ा हुआ है।लगभग 5 महीने से सड़क निर्माण बंद है।नाली नहीं बनने से पानी भरने लगा है। ग्राम दरगहन, जुनवानी,डोमा सहित आसपास के गांव का पानी ढाल होने की वजह से गुजरा क्षेत्र में आता है। नाली नहीं बनने से सारा पानी खेत में, गांव में भर रहा है। पूर्व में बोता किए थे जो बर्बाद हो चुका है। अभी फिर लाई चोपी किए हैं वह भी नुकसान की ओर जा रहा है।चौड़ीकरण के लिए जो पेड़ काटा गया था उसके ठूँठ को भी नहीं निकाला गया है, उससे भी परेशानी हो रही है।कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक चक्का जाम रहेगा।स्थिति को देखते हुए तहसीलदार भखारा मौके पर पहुंच गए हैं।चक्काजाम में जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, अमरदीप साहू,द्विज राम,परस राम, दिनेश कुमार, द्वारिका प्रसाद, पूर्व सरपंच अजय साहू, विक्रम मंडावी, पूर्णिमा साहू, दुलेश्वरी साहू,शिवबति साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण बैठे हुए हैं।