बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रैली और सभा कल
हिन्दू सुरक्षा मंच की मठमंदिर में हुई बैठक
धमतरी। बांग्लादेश में हिन्दुओं और अत्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू सुरक्षा मंच के बैनर तले 3 दिसंबर मंगलवार को गांधी चौक मैदान में सभा तथा शहर में रैली का आयोजन किया गया है। जिसे हिन्दू जनआक्रोश रैली का नाम दिया है। इस संबंध में रविवार को दोपहर 3 बजे मठमंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समाज, वर्ग के लोग मौजूद थे।बैठक का संचालन जितेंद्र यदु एवं घनश्याम साहू ने किया। बैठक में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रैली और सभा के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बैठक में संयोजक विजय ठाकुर, सहसंयोजक महेश शर्मा, पुष्पा ठाकुर, सदस्यों में जयप्रकाश सिन्हा, कृष्णा हिरवानी सहित अन्य नागरिकों को जिम्मेदारी दी गई।बैठक में बताया कि 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे स्थानीय गांधी मैदान में एकत्रीकरण होगा। 2.30 बजे सभा होगी, जिसमें प्रमुख वक्तागण अपनी रखेंगे। 3 बजे गांधी मैदान से रैली निकलेगी जो कचहरी चौक, मठमंदिर चौक, गोलबाजार, बालकचौक, घड़ी चौक, नेशनल हाइवे मार्ग, रत्नाबांधा चौक, देवश्री टाकिज रोड, शिवचौक, बनियापारा होते हुए पुन: गांधी मैदान पहुंचेगी। जहां राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाओं को रोक लगाने बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने भारत सरकार से गुजारिश करेगी।बैठक में गणमान्य नागरिकों ने कहा कि हिन्दुओं व अल्पसंख्यकों पर कट्टरपंथियों द्वारा लूट, हत्या, आगजनी व महिलाओं के साथ किए जा रहे अत्याचार बेहद चिंताजनक है। मंदिरों को गिराया जा रहा है। साधु संतों के साथ मारपीट किया जा रहा है। वहां रह रहे हिन्दू परिवार डरे हुए हैं। हिन्दुओं के मनोबल को बढ़ाने और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने के लिए जनआक्रोश रैली आवश्यक है। बांग्लादेश में शांति स्थापित करवाना जरूरी है।इस अवसर पर बैठक में धनेश्वर निर्मलकर, दिलीपराज सोनी, निर्मल बरड़िया, चंद्रकला पटेल, बिथिका विश्वास, मोहन साहू, गौरव मगर, नीलेश राजा, सरोज देवांगन, हरिवंश साहू, कोमल सार्वा, अविनाश दुबे, जितेंद्र चंद्राकर, आशीष शर्मा, हेमराज सोनी, संदीप अग्रवाल, रामचंद देवांगन, चंद्रभान निर्मलकर, रोहित सोनी, लीना भारती सिन्हा, विनोदराव रणसिंह, राजेश तिवारी, अजय नामदेव, शंकर साहू, आयुष दीवान, अनिल दीवान सहित सभी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।