Uncategorized
बर्थडे, सालगिरह के अवसर पर स्कूली व हिन्दू अनाथालय के बच्चो को दिए गए गर्म कपड़े
शासकीय प्राथमिक स्कूल मकेश्वर वार्ड में बच्चों को 47 स्वेटर का वितरण किया गया. रमेश संतोष मिन्नी की सालगिरह एवं ऋषभ पर्व मिन्नी के बर्थडे के अवसर पर स्कूल के बच्चों को 47 स्वेटर का वितरण किया गया एवं हिंदू अनाथालय में 37 बच्चों को कपड़े वितरित किए गए. इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ टीचर उपस्थित थे और ऋषभ पर्व मिन्नी ने बच्चों को शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा इस जन्म में हमें मानव जन्म मिला है हमारे पुण्य का उदय है तो हम इस जन्म में अच्छे कार्य करें तो हमारा अगला जन्म भी अच्छा हो सकता है.छोटे से बालक का संदेश सुन कर स्कूल के टीचर आत्म विभोर हुए और उन्हें शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया.