पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेई की देन का प्रतीक बनेगा अटल चौक- पार्षद विजय मोटवानी
विजय मोटवानी ने महापौर को दी नसीहत, कहा अच्छी चीजों का विरोध ,और बुरी चीजों को प्रश्रय नहीं देना चाहिए- विजय मोटवानी
धमतरी- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा लाखों छत्तीसगढ़ वासियों के भावनाओं का सम्मान करते हुए अविभाजित मध्य प्रदेश से पृथक कर छत्तीसगढ़ राज्य को देश के नक्शे में अलग पहचान प्रदान की जिसके लिए राज्य की जनता सदैव उनका ऋणी रहेगी, दूसरे अर्थो में आज यदि हम अपने घर के बाहर या परिचय में राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ अंकित करते हैं तो वह कवि हृदय, मृदु भाषी, संवेदनशील व्यक्तित्व, राष्ट्र स्वाभिमान के पुरोधा अटल बिहारी वाजपेई की देन है उक्त बातें नगर निगम के तेज तरार पार्षद एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी द्वारा कहते हुए बताया कि, आज यदि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार और नगर निगम द्वारा उनके नाम पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास विभाजित चौक के नामकरण स्वर्गीय अटल चौक के नाम पर किया जाता है तो वह स्वागत योग्य है इस चौक के नाम पर अनावश्यक विवाद पैदा करने के लिए नगर निगम के कांग्रेस के जिम्मेदार लोगों को नसीहत देते हुए श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि अच्छी चीजों का दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मन को बड़ा रखते हुए खुले विचारधारा के साथ स्वागत करना चाहिए यही समय और राजनीतिक सुचिता का परिचायक है उन्होंने आगे कहा है कि अच्छी चीजों का विरोध नहीं होना चाहिए और गलत कार्यों को प्रश्रय नहीं देना चाहिए कांग्रेस का पूरा 5वर्ष नगर विकास को बाधित करना भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी जैसे बुरे कार्यों को प्रसारण देने की बलि चढ़ गया है जिसे जनता अब जान चुकी है और उनके घड़ियाल ही आंसू पर सबक सिखाने के लिए आगामी नगरीय निकाय चुनाव का इंतजार कर रही है।