डुबान के ग्राम मालगांव के ग्रामीणों के बीच पहुँचे विजय देवांगन
भूपेश सरकार की सभी योजनाओं को पहुँचाए अंतिम व्यक्ति - राजेश ठाकुर
धमतरी। डुबान के ग्राम मालगांव ग्रामीणों के बीच पहुँचे महापौर विजय देवांगन को ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया ग्रामीणों की प्रमुख समस्या पिछले वर्ष से बोनस की राशि प्राप्त नहीं होना बताया गया, ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई विभाग से आने वाले अमीन पटवारी के द्वारा एक साल में दो बार रक़म ली जा रही है और रसीद नहीं दिया जा रहा है, इस पर महापौर में तत्काल कार्यपालन अभियंता को इसकी जानकारी देते हुए अवैध वसूली तत्काल बंद करने की बात कही। ग्रामीणों ने अपनी और समस्या के बारे में बताया कि गाँव वालों की घास भूमि है उसे राजस्व घोषित किया जाय जिस पर महापौर में कलेक्टर को इस माँग को अवगत कराने की बात कही थी और कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया, बोनस नहीं दिए जाने के इस संबंध में महापौर ने आश्वस्त किया कि इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री तक आवास पहुँचा दी जाएगी।
महापौर ने ग्रामीणों को अपने संबोधन में कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव में भूपेश सरकार जिनके साढ़े चार साल के कार्यकाल में ग्रामीणों के हित में अनेक निर्णय हुए हैं जिससे ग्रामीणों को लाभ हुआ है सरकार की लगभग सारी योजना किसान मज़दूर आम आदमी के हित में लिया गया है ,सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का कजऱ्ा माफ़ किया गया एवं 25 सौ रुपया धान का समर्थन मूल्य से धान खऱीदी की गई भूमिहीन ग्रामीण किसान को सम्मान निधि प्रतिवर्ष भूपेश सरकार के द्वारा दिया जा रहा है इसी प्रकार से बेरोजग़ारों को बेरोजग़ारी भत्ता भी सरकार द्वारा दिया जा रहा है कि गौधन न्याय योजना के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में लगातार गोबर की खऱीदी की जा रही है हाट बाज़ार क्लीनिक एवं शहरी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत घर पहुँचे स्वास्थ्य की सुविधा है लोगों को प्राप्त हो रही है राजीव गांधी मिलान योजना के तहत छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। जिला कांग्रेस महामंत्री आलोक जाधव ने कहा की भूपेश सरकार के द्वारा लगातार जनहित में फ़ैसले लिए जा रहे हैं तो आने वाला चुनाव में ज़रूर अपना आशीर्वाद भूपेश सरकार को देवे और भूपेश बघेल के हाथ को मज़बूत करे। एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर ने कहा कांग्रेस के द्वारा जिस भी प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया जाता है उसे सभी को मिल जुलकर विजय दिलाना है इसके लिए आवश्यक है कि सरकार की सारी योजनाओं को सभी लोगों तक पहुँचाए सभी लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए इस योजनाओं को बताते हुए कांग्रेस पार्टी का समर्थन प्राप्त करे। इस अवसर पर पार्षद चोवाराम वर्मा, राजेश सलाम,ज्ञानिक उइके, अर्जुन राम, गैंदलाल,किशन लाल, राजेंद्र मंडावी ,शत्रुघन यादव, शिवाजी सेवता, दिनेश सलाम, धर्मराज यादव ,जगन्नाथ नेताम, भुनेश्वर पडोडी, भूखऊ राम सलाम, उपस्थित रहे।