भगवत भक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति की शिक्षा भी आवश्यक-उमेश साहू
धमतरी:- उमेश साहू अध्यक्ष भाजपा गंगरेल मंडल एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि लोकसभा महासमुंद क्षेत्र ने ग्राम श्यामतराई में आयोजित एक दिवसीय रामसत्ता कार्यक्रम में उपस्थित हुए। समिति के सदस्यों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विराजे भगवान लंबोदर महाराज जी की आरती हुई वहीं पर विराजमान माता दुर्गा के मूर्ति पर आरती हुआ फिर सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।उमेश साहू ने अपने उद्बोधन में जयकारा लगाते हुए भारत माता की जय के साथ धर्म की जय हो , अधर्म का नाश हो ,प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, गौ माता की जय का जय घोष कराए। एक लाइन उमेश साहू के बोलने के बाद स्वतः वहां उपस्थित भक्तगण ग्रामीण जन खुद से दूसरी लाइन दोहराने लगे इस पर उमेश साहू ने श्रोताओं से कहे की यहां के श्रोतागण स्वत ज्ञान से भरे हुए हैं तभी पहली लाइन के दोहराने पर दूसरी लाइन को वह स्वतः बोल रहे हैं ऐसे ज्ञानी श्रोताओं के समक्ष बोलना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है।उन्होंने अपनी बात रखते हुए श्रोता समूह से निवेदन किये कि ईश्वर की भक्ति परलोक के लिए आवश्यक है और परलोक के लिए ईश्वर की भक्ति जितना आवश्यक है उतना ही आवश्यक इस जीवन को जीने के लिए जिस राष्ट्र में हम जन्म लिए हैं उस राष्ट्र के प्रति राष्ट्रभक्ति भी उतना ही आवश्यक है।राष्ट्र की भक्ति जब-जब स्वयं भगवान भी इस संसार में आए वह भी राष्ट्र भक्ति किये वह भी जन्म देने वाली मिट्टी की महिमा बताए और उसको नमन किया ऐसा दृश्य ऐसा वर्णन शास्त्रों में दिखता है।और आज जो कार्यक्रम हो रहा है ऐसे कार्यक्रमों में भी राष्ट्र की महिमा का वर्णन किया जाता है इसीलिए उन्होंने उपस्थित सभी पलक गनों और युवाओं से आग्रह किया कि ईश्वर भक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति की शिक्षा हम सब को लेनी और देनी भी चाहिए। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सभापति कविता योगेश बाबर और जनपद पंचायत के सदस्य धनेश्वरी साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष हेमंत पाले ,उपाध्यक्ष दक्ष साहू, कोषाध्यक्ष सुमन सॉरी, सचिव सोमेश मरकाम ,संयोजक ताम्रध्वज साहू के साथ-साथ सैकणो ग्रामीण उपस्थित थे।