जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में बनायी गई कार्ययोजना
धमतरी,/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं, शहरों, ग्रामों, चौक-चौराहों इत्यादि में विद्यार्थियों, शिक्षक, शिक्षिकाओं, नेहरू युवा केन्द्र सदस्यों, एनसीसी, एनएसएस के वॉलिंटियर्स द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी रैली, नुक्कड़ नाटक, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन, लघु नाटिका सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उप संचालक समाज कल्याण, श्रम पदाधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र के पदाधिकारी, स्वयं सेवी संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
समाज कल्याण विभाग के अधीनस्थ जिला दिव्यांग आईकॉन के द्वारा दिव्यांग स्कूलों सहित वृद्धाश्रम, तृतीय लिंग मतदाताओं के बीच पहुंचकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस दौरान दिव्यांगजनों की ट्रायसिकल रैली भी निकाली जायेगी। महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, एनआरएलएम, स्वास्थ्य विभाग, निजी शहरी महिला संस्था द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की मतदाता जागरूकता को दर्शाता हुआ रंगोली, मेहंदी, रैली, सलाद सजावट इत्यादि प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। वहीं मनरेगा मजदूरों को भी मतदान की शपथ दिलायी जायेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन सहित स्व सहायता समूह की महिलायें भी मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम बूथ स्तर पर चलायेंगी।
सीईओ सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विशेष जनजाति कमार लोगों के बीच पहुंचकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग को दिये हैं। उन्होंने इसके लिये जनमन मिते का सहयोग लेने की भी बता बैठक में कही। इसके अलावा कलेक्टर बैंकों, शासकीय कार्यालयों में मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर चस्पा करने के निर्देश दिये। साथ ही विभागीय पत्राचार में भी ’जिला धमतरी वोट सर्वोपरी’ संबंधी कोड दर्शाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।