निगम 77 बकायादारो की तैयार की सूची,40 को 3 दिवस का जारी किया नोटिस,किराया जमा नहीं करने पर होगी कार्यवाही
धमतरी नगर निगम राजस्व विभाग के द्वारा , उपायुक्त,राजस्व अधिकारी पी सी सर्वा की अगुवाई में वसूली में तेजी लाते हुए वर्ष 2023-24 की शत प्रतिशत वसूली हेतु 31 मार्च 2024 के पहले संपत्ति कर, समेकित कर, शिक्षा उपकर, जलकर, दुकान किराया वसूली के तहत् मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर आवंटित किए गए दुकानदारों को दुकान किराया बकाया एवं चालू राशि जमा किए जाने 77 लोगो की सूची तैयार किया गयाहै, जिसमे से 40 लोगो को नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 141/ 173 के अंतर्गत 3दिवस की नोटिस जारी किया गया है, सूचना जारी किए जाने के पश्चात भी किराया जमा नहीं किए जाने पर नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 174 ,175 के अंतर्गत कार्यवाही किया जाएगा. कार्यवाही हेतु तैयार किए गए सूची निम्न अनुसार है.नया बस स्टैंड परिसर , दानी टोला स्कूल कांप्लेक्स 7,नहर नाका चौक परिसर 4,रामपुर शौचालय के पास परिसर 3,सोरिद डिपो पर 1,नगर निगम हाई स्कूल पास 1, एफसीआई गोदाम परिसर 9, रामबाग बाजार एरिया 5 खेल परिसर 14,हाटकेश्वर स्कूल के सामने18,इतवारी बाजार स्थित परिसर 6,एकलव्य खेल परिसर के पीछे 8 स्थल शामिल है.