आयुक्त ने किया विवेकानंद वार्ड का भ्रमण,समस्याओं से हुएअवगत, उद्यानों का भी किया निरीक्षण
धमतरी -शहर की सभी उद्यानों को व्यवस्थित कर आम नागरिक को को स्वच्छ सुंदर वातावरण देने आयुक्त विनय कुमार द्वारा लगातार उद्यानों का निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम मंगलवार को आयुक्त ने काटा तालाब गार्डन विवेकानंद वार्ड गार्डन का निरीक्षण किया।
काटा तालाब में आसामाजिक तत्वों के कारण हुए बदहाली स्थिति को देख पुलिस अधीक्षक को रात में गस्त द्वारा निगरानी करने के लिए पत्र लिखने कहा.वही पेड़ पौधों को छ्टनी कर स्वच्छता दीदियों से प्लॉगिंग करने का निर्देश दिया.विवेकानंद वार्ड पहुंचे आयुक्त ने वार्ड पार्षद सुशीला तिवारी साथ वार्ड भ्रमण कर हो रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया साथ ही वार्ड में प्रस्तावित नवीन उद्यान निर्माण का पालन देख जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी कर कार्य चालू करने का निर्देश दिया।इस दौरान कार्यपालन अभियंता विजय खलखो, सहायक अभियंता प्रकृति जगताप महेंद्र जगत स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान उप अभियंता कामता नागेंद्र लूमोस देवांगन कमलेश ठाकुर नमिता नागवंशी एवं निगम केंद्र कर्मचारी उपस्थित थे।