महंगे पेट्रोल से राहत दे रही ई स्कूटी, लगातार बढ़ ही डिमांड
मात्र तीन - चार घंटे की चार्जिंग पर दौड़ा रहे हैं 100 से 120 किलोमीटर तक
गुड लुक्स, नो मेंटेनेंस, पॉल्यूशन फ्री व नो फ्यूल्स कास्ट के कारण सभी वर्ग की बन रही पसंद
धमतरी। 21वीं सदी में नए-नए आविष्कार हो रहे हैं जिनमे एक अभूतपूर्व आविष्कार इलेक्ट्रिक व्हीकल की हुई है. इससे न सिर्फ ईंधन की खपत घटी है बल्कि प्रदूषण में कमी आ रही है। वर्तमान में जिस प्रकार ई व्हीकल के डिमांड बढ़ती जा रही है उसे भविष्य भी ई व्हीकल का बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि कुछ साल पहले ही ई व्हीकल लॉन्च हुआ है धमतरी जिले में सबसे ज्यादा ई-स्कूटी की डिमांड है. सामान्य पेट्रोल से चलने वाले ई स्कूटी के बराबर व लगभग सवा गुना ज्यादा दाम पर ई स्कूटी आसानी से मिल जाती है. कुछ ई स्कूटी में तो टॉप मॉडल फ्य़ूल स्कूटी के दाम पर ही मिल जाती है. इस कारण लोग अब ई स्कूटी को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. ई स्कूटी की खासियत यह है कि इसे बिना पेट्रोल के सिर्फ बैटरी चार्जिंग कर चलाया जा सकता है इससे किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता. ई बाइक का मेंटेनेंस भी नहीं होता. 2 से 5 सालों तक बैटरी की वारंटी दी जाती है तब तक लगने वाले पेट्रोल की तुलना में बाइक का लागत निकल जाती है. साथ ही कई बड़ी कंपनियों के अनेक मॉडल जिनके आकर्षक लुक्स भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. आज के दौर में लोग पेट्रोल वाली स्कूटी से ज्यादा ई स्कूटी खरीदना पसंद कर रहे हैं. ई स्कूटी को मात्र तीन-चार घंटे चार्जिंग कर 100 से 120 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है. लोगों ने बताया कि शहर व आसपास के कार्यों के लिए ई स्कूटी बेस्ट चॉइस है।
विशेषताओं के कारण बढ़ रही डिमांड
ई स्कूटी या बाइक में कई प्रकार की एडवांस विशेषताएं दी गई है जो की सामान्य फ्यूल स्कूटी में नहीं होती. ई स्कूटी में डिजिटल स्पीडो मीटर, पार्किंग असिस्ट क्रूस कंट्रोल, ड्राइविंग मोड, एंटी शिफ्ट अलार्म , मोबाइल होल्डर, ऑटोमेटिक रिपेयरिंग सिस्टम, जीपीएस, रिवर्स गियर, स्मार्ट बैटरी, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिस्क ब्रेक, एनएफसी ट्यूबलेस टायर, कंट्रोल लॉक सिस्टम, साइड स्टैंड सेंसर, यूएसबी चार्जिंग पार्ट जैसे फ़ीचर्स मिलने के कारण ना सिफऱ् युवा वर्ग बल्कि सभी वर्ग के लोग ई स्कूटी को चला रहे हैं. पहले सिर्फ एडवांस फ़ूल पेमेंट पर ऑनलाइन ई स्कूटी की बुकिंग हो पाती थी उसमें भी लंबे समय तक वेटिंग रहना पड़ता था लेकिन अब शहर में कई ई व्हीकल के शोरूम खुल चुके हैं. कुछ पुरानी बड़ी कंपनियों द्वारा इंस्टॉलमेंट पर भी ई स्कूटी बेची जा रही है।