सांसद बृजमोहन अग्रवाल के हाथों सम्मानित हुए दीक्षांश साहू
गंगरेल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश साहू के पुत्र हैं दीक्षांश
धमतरी। पिछले वर्ष2023में पीएसवाई राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन देशभर के सभी स्कूलों के लिए हुआ था। जिसमें केंद्रीय विद्यालय धमतरी से दीक्षांश कुमार साहू जो पूर्व सांसद प्रतिनिधि और वर्तमान भाजपा गंगरेल मंडल के अध्यक्ष उमेश साहू के पुत्र हैं उन्होंने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। उनकी रुचि पेंटिंग में है। चित्रकारी का विषय गंगा में होते प्रदूषण पर रहा है इसका चयन विषय की गंभीरता ,पेंटिंग में किए गए रंगों का उपयोग और कई मापदंड के आधार पर चयनित होते हैं जिसमें देशभर से बच्चों का चयन हुआ। इस कार्यक्रम के पुरस्कार एवं चेक वितरण समारोह छत्तीसगढ़ के लिए रायपुर कलेक्टर कार्यालय स्थित रेड क्रॉस हल में रायपुर के सांसद बृजमोहन एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया जिसमें सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। दीक्षांश साहू को परिवार के सभी सदस्यों, मित्रों और उनके शिक्षकों के द्वारा शुभकामनाएं दी गई।