जालमपुर स्कूल में लगाये गये बेल ,आंवला,नीम अमरूद,मुंनगा करौंदा, कटहल, नींबू पौधे
उपस्थित समुदाय, शिक्षकों ने किया मां के नाम पर पौधरोपण
धमतरी। शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर में राज्य शासन जिला कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमित तिवारी बीआरसी ललित सिन्हा, के प्रेषित आदेश अनुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम, संस्था प्रमुख दीपक शर्मा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद जालमपुर श्रीमती ज्योति वाल्मीकि और वार्ड पार्षद महंत घासीदास वार्ड संजय डागौर,, पालक समिति के अध्यक्ष आशा सिंदूर , सूरजटंडन ,शिक्षक शिक्षिकाएं सुश्री शैलेंद्री तुरे,श्रीमती खिलेश्वरी कांमडे, विजय महेश मिश्रा प्राथमिक प्रधानपाठक श्रीमती पुनीता ध्रुव, भारती कंवर, लोक सिंह धुर्वे और पालकों , गुड गणमान्य नागरिकोंकी उपस्थिति में उनके करकमलों द्वारा किया गया। संस्था प्रमुख दीपक शर्मा ने समुदाय को संबोधित करते हुए बताया कि, पर्यावरण के लिए वृक्ष कितना महत्वपूर्ण है, इस विश्व में, सभी खाद्य पदार्थ से लेकर, फल ,सब्जी ,छाया , वस्त्र ,फर्नीचर दवाइयां ,पेड़ पौधों वृक्षों से ही प्राप्त होते हैं , प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का अनुसरण करते हैं उन्हें बताया कि, हम सभी को वर्षा ऋतु के अंत तक जब भी अवसर मिले एक वृक्ष मां के नाम में अवश्य लगाने चाहिए।