Uncategorized
कुरूद थाना परिसर में लगाये गये 21 छाया व फलदार पौधे
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कुरूद पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी अरुण साहू एवं थाना स्टाफ द्वारा आंवला, नीम, कटहल आदि के 21 छायादार फलदार पौधा लगाते हुए उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर एसआई रविन्द्र साहू, ए एस आई कलीम चंद्र सोरी, पुष्पानंद ध्रुव, हेमंत ध्रुव, प्रधान आरक्षक रामसेवक बॉम्बडे, राजेश चंद्राकर, नीरा सोरी, आर भगवान दास बघेल, शिवा यादव सम्मिलित हुए।